ईद उल फिटर, ईदगाह में साफ सफाई की व्यवस्था देखते अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीम खान

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। बुधवार को ईद उल फितर की तैयारियां के चलते अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीम खान द्वारा ईदगाह की साफ सफाई पानी एवं प्रकाश आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित सफाई नायकों प्लंब्रो एवं इलेक्ट्रीशियन को निर्देशित करते हुए समस्त कार्य को समय से पूर्ण करने के आदेश दिए गए! उनके द्वारा सफाई नायकों को निर्देशित किया गया की टोली बनाकर संपूर्ण ईदगाह की सफाई एवं उसके आसपास के चारों तरफ की सफाई रास्तों की सफाई कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए तथा जहां पानी के छिड़काव के आवश्यकता है वहां पानी का छिड़काव कराया जाए जिससे की नमाज को आने जाने वालों को कोई असुविधा न हो इस अवसर पर ईदगाह कमेटी के सैयद इंतखाब अली सैयद सरफराज अली नसीहत अली,नवेद मियां लिपिक मुजीब मियां प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन रेहान अहमद सफाई नायक श्री शिवराना प्रमोद, विकास इमरान खान आदिल मंसूरी आदि साथ रहे!