बरेली
जश्न-ए-साबिर पाक में कव्वालों ने समां बांधा, रईस अनीस साबरी को देखने उमड़े लोग

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। अराकीन बज्मे साबिर पाक इंतजामिया कमेटी सूफी टोला पुराना शहर की जानिब से जेरे सरपरस्ती हजऱत शाह अली मंजऱ एजाज़ कुद्दुसी साबरी (सज्जादानशीन दरगाह साबिर पाक कलियर शरीफ) की सरपरस्ती में सोमवार को पुराना शहर स्थित एवाने फरहत शादी हाल में जश्न-ए-साबिर पाक मनाया गया। आशिकाने साबिर पाक ने कलियर शरीफ से आए हुए सज्जादगान से लोगों दुआओ के लिए कहा !
इस दौरान मीडिया प्रभारी मोमिन चिश्ती, सैफ वली खान, मुन्ना साबरी, नासिर खान, डॉक्टर उरूज अख्तर, एडवोकेट तसव्वर हुसैन, सलमान साबरी, शुएब, अफजाल,नसीम खान फरीदी भाई मौजूद रहे।