रामपुर शाहबाद
यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारण: मड़ैयायान झाऊ गांव के युवक हरिओम पर चालान

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर शाहबाद।थाना क्षेत्र में मड़ैयायान झाऊ गांव का रहने वाले युवक हरिओम पर यूट्यूब चैनल से आपत्तिजनक वीडियो उठाकर अपने चैनल पर प्रसारित करने का आरोप लगा है। इस मामले में स्थानीय निवासियों की शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया है।घटना तब सामने आई जब शिकायतकर्ताओं ने यह ध्यान दिलाया कि एक यूट्यूब चैनल पर ऐसी सामग्री प्रसारित की जा रही है, जो न केवल आपत्तिजनक है बल्कि सार्वजनिक शांति के लिए भी हानिकारक हो सकती है।