रजनीश की तलाश में गांव जाबरा में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। मांट के रहने बाले प्रोफेसर हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं से यौन शोषण मामले में फंसे प्रोफेसर रजनीश मूलत: गांव जाबरा के रहने वाले हैं। यहां उन्हें ग्रामीण राजू नाम से पुकारते हैं। घटना के बाद प्रोफेसर रजनीश के गांव आने की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर गांव में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात हैं। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश का छात्राओं के साथ अश्लील वीडियो सामने आया है। मामले में हाथरस के थाना हाथरस गेट में केस दर्ज करवाया गया है, वहीं डीएम द्वारा गठित समिति केस की जांच कर रही है। मामले को लेकर गांव में चर्चाएं हैं। लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं। एक ग्रामीण ने बताया की रजनीश 25 वर्ष पूर्व परिवार को छोड़कर अलीगढ़ पढ़ने के लिए गया था। इसके बाद हाथरस में उसकी नौकरी लग गई। माता-पिता का देहांत हो चुका। गांव में प्रोफेसर के छोटे भाई सपरिवार रहते हैं। मांट थाना प्रभारी राजीत वर्मा ने बताया की अभी तक हाथरस पुलिस से उन्हे कोई सूचना नहीं मिली है।