गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो की दुर्दशा पर जिम्मेदार होंगे दंडित

एनपीटी बहराइच ब्यूरो
बहराइच। महसी के ग्राम पंचायत एरिया में बुधवार को गौशाला के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने 35.58 लाख की लागत से बने गौ आश्रय स्थल का शिलापट्ट से परदा हटाकर लोकार्पण किया। गौशाला के बनने से आसपास के गांवों के निराश्रित 200 गोवंशो का संरक्षण किया जा सकेगा।
महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने 35.58 लाख की लागत से बने गोवंश आश्रय स्थल का विधि विधान से पूजन अर्चन हवन आदि के पश्चात शिलापट्ट से परदा हटाकर लोकार्पण किया। गौवंशो को फल और गुड़ खिलाकर फूल माला पहनाकर पूजन किया और साथ ही गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया। विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को गोवंश की सेवा करने का संकल्प भी दिलाया। विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा की गौवंशो के संरक्षण के लिए सरकार तो गौशालायें बनवा ही रही है लेकिन सरकार के साथ-साथ हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है कि हम लोग अपने गोवंशो को छुट्टा न छोड़ें। गाय की सेवा करें। गाय मे सभी देवताओं का वास होता है। सिर्फ लाभ के लिए गाय न पालें सेवा भाव से पालें। हिन्दू धर्म में गाय को सर्व पूज्य माना गया है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सिर्फ गौशाला बनाने से ही काम नहीं चलेगा उनका क्रियान्वयन भी सुचारू रूप से होना चाहिए। गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो की दुर्दशा पर जिम्मेदारों को दंडित करने का काम भी किया जाएगा। गौवंशो के संरक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। खंड विकास अधिकारी महसी हेमंत यादव ने कहा कि गौशाला के निर्माण में 35.58 लाख रुपए खर्च कर एक एकड़ में दो टीन सेड एक भूसधर व वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है पुरा परिसर 8 सीसीटीवी कैमरों से लैस है। साथ ही बीमार जानवरों के लिए शिकवार्ड व वरमी कम्पोस्ट भी बनेगा। इस गौशाला के बनने से आसपास घूम रहे निराश्रित पशु संरक्षित किए जा सकेंगे। इससे किसानों की फसलों की भी सुरक्षा हो सकेगी। सहकारी चीनी मिल नानपारा के निदेशक अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी किसान भाईयों को खेती के साथ-साथ पशुपालन पर भी ध्यान देना चाहिए इससे हमारी आमदनी तो बढ़ेगी ही बढ़ेगी गौवंशो को भी संरक्षण मिलेगा। अगर आप सिर्फ दो गौवंश भी पालते हैं तो हमारी सरकार 36000 रूपए प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि के रूप में आपको देगी और दुध आदि से जो लाभ होंगे सो होंगे ही। इस मौके पर अखंड प्रताप सिंह निदेशक चीनी मिल नानपारा, अरुणेंद्र सिंह अंकित युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष,रमाकर पांडेय प्रमुख प्रतिनिधि तेजवापुर, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह,सीओ धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ महसी हेमंत कुमार यादव, रामकुमार बाजपेई, धर्मेंद्र शुक्ला, दिनेश सिंह डीके, दिवाकर पांडेय,रामनिवास जायसवाल,रामललन बाजपेई,बहोरनमिश्रा, भुवन मिश्रा, रामधीरज मिश्रा, अभिजीत मिश्रा, विजय सिंह दीखित, पिन्टु सिंह, संजय त्रिपाठी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।