फुटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे झामुमो नेत्री उपासना मरांडी, खिलाड़ियों का बढ़ाया होंसला, एफसी. टंगीदहा की टीम ने मारी बाजी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत पंचायत बाबुदहा के ग्राम सिंगना के न्यू स्टार जागृति क्लब की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में करीब 16 टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के फाइनल खेल में बतौर मुख्यातिथि महेशपुर विधायक के सुपुत्री सह- झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। क्षेत्र के उभरता हुआ चेहरा झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी के पहुंचते ही आयोजकों के द्वारा पारंपरिक आदिवासी रिति-रिवाज से उनकी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। फाइनल खेल का शुभारम्भ मुख्यातिथि ने फुटबॉल को आसमान में उछालकर किया। वही फुटबॉल का फाइनल खेल एफ.सी. टंगीदहा बनाम एफ.सी टुडू ब्रदर के बीच हुआ, जिसमें एफ.सी.टंगीदहा की टीम ने एफ.सी.टुडू ब्रदर की टीम को पेनाल्टी से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को बतौर मुख्यातिथि झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 1,20,000 (एक लाख बीस हजार) रूपए नगद एवं उपविजेता टीम को शिवानी टुडू ने 1,00000(एक लाख) रूपए नगद देकर पुरस्कृत किया । वही मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी । साथ ही आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बातें कही। वही मुख्यातिथि ने सभी खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे खिलाड़ी अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। वह टीम वर्क, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल जैसे महत्वपूर्ण गुणों में माहिर होते हैं। वे मैदान के अन्दर और बाहर हमेशा लोगों को प्रेरित करते हैं। एक अच्छा खिलाड़ी कड़ा अभ्यास करता है, गलतियों से सीखता है और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता है। खेल शरीर के लिए बेहतर के साथ-साथ हमें अनुशासन एवं प्रेम की भावना सीखाते हैं। हमें क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। गांव- घरों से निकलकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक के खेल में हमारे खिलाड़ी अपना योगदान दे सकते हैं। मौके पर बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन , अरूण मरांडी, मुख्तार शेख,मरकुश पप्पू मरांडी, मनोज यादव, शिवधन हेम्ब्रम , क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र मुर्मू , सचिव प्रभू सोरेन सहित क्लब के सभी सदस्य एवं काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।