पाकुड़
सिटिजन फीडबैक शहर का नाम कर सकता है रौशन

एनपीटी ब्यूरो,
पाकुड़ नगर परिषद, प्रशासक अमरिंदर कुमार चौधरी ने आम- जनों को आह्वान करते हुए उल्लेखनीय लिंक या फिर बार कोड से सिटिजन फीडबैक करने की अपील करते हुए कहा कि आपकी भागीदारी पाकुड़ को अच्छी उपलब्धि हासिल कराने में सहायक साबित हो सकता है। इस हेतु आप सभी उल्लेखनीय लिंक अथवा बारकोड से सिटिजन फीडबैक अवश्य करे।