खैरथल के वार्ड 9 में पानी की किल्लत लोगों ने पेयजल विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल: स्थित वार्ड नंबर 9 के परी माता मंदिर के पास और आसपास के मोहल्लों में बीते एक माह से पानी की सप्लाई ठप है। हालत ये है कि महिलाओं को रोजाना पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। टंकी में पानी नहीं, नल सूखे पड़े हैं और संकरी गलियों में टैंकर भी नहीं पहुंच पा रहे।
स्थानीय पार्षद नारायण दास छंगानी ने बताया कि वार्ड 9 में जलापूर्ति के लिए लगी सिंगल फेस मोटर पिछले सात दिन से हरीश भूरानी के घर के पास खराब पड़ी है। बार-बार शिकायत के बावजूद पीएचईडी विभाग के अधिकारी न तो मौके पर पहुंचे और न ही समाधान किया।
परेशानी की तस्वीर महिलाओं की जुबानी:
“सुबह से बर्तन लेकर निकलते हैं, कभी पड़ोसियों से मांगते हैं तो कभी दूर-दराज की गलियों में पानी ढूंढ़ते हैं। कई बार तो बिना पानी ही लौटना पड़ता है।” – मिनी देवी, वार्ड 9 निवासी
“इतनी गर्मी में बच्चों को नहला भी नहीं पाते, न पीने का पानी है, न साफ-सफाई के लिए। अधिकारी मिलते ही नहीं हैं।” – हिना आचार्य
परी माता मंदिर क्षेत्र, भेरूवाली स्कूल के पास, वास्तु भवन मोहल्ला और जयसोरिया गली सहित दर्जनों घरों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच रही है। संकरी गलियों के कारण जलदाय विभाग के टैंकर भी इन इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
सोमवार को पार्षद नारायण दास छंगानी के नेतृत्व में नंदलाल आचार्य, नौतन दास सिंधी, वासु विजय छंगानी, ललित आचार्य, भगवती लोढ़ा समेत दर्जनों लोग विभाग में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। सभी लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।
“पानी न हो तो क्या करें? अब आंदोलन ही आखिरी रास्ता लगता है” – नाराज़ महिलाएं