आपूर्ति विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार ( झा०खं०), लातेहार जिला के सभी नावों प्रखण्ड सह- अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आपूर्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बारियातू मे कार्यशाला का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख निशा शाहदेव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान ,व प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशिष रंजन ,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं के सुचारू संचालन एवं लाभार्थियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सही जानकारी एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करना आप सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उप प्रमुख निशा शाहदेव ने डीलरों से समय पर केवाईसी पूरी करने की अपील करते हुए कहा कि राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है।उन्होंने यह भी कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राशन वितरण के दौरान वजन मशीन का उपयोग हो और ई-पॉश मशीन से निकली पर्ची लाभार्थियों को दी जाए. ताकि लाभुक संतुष्ट हो सके । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी. उन्होंने बताया कि डीलरों को वॉइस ई-केवाईसी के फॉर्मेट वितरित कर दिए गए हैं और जिनकी केवाईसी लंबित है, उन्हें निर्धारित समय के भीतर इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है.जिनका अंगुठा से ई केवाईसी नहीं हो पा रहा है । वैसे सभी लाभुकों के लिए संबंधित जनवितरण प्रणाली दुकान पर एक दिवसीय कैंप कर आईरिस सिस्टम से ई केवाईसी किया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि बराबर लाभुकों द्वारा अनियमितता की शिकायत मिलती है ।आप सभी अपने कार्यप्रणाली मे सुधार लायें . शिकायत मिलने पर लाइंसेंस रद्द कर दिया जायेगा। प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आशिष रंजन ने बताया कि 21 से 27 तारीख तक दुकानदारों के द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत विभागीय अधिकारी एवं कर्मी घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे। इसके अलावा कार्यशाला में प्रखंड के डीलरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और उनकी जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया गया. उन्हें यह भी बताया गया कि लाभार्थियों को राशन वितरण में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नियमित केवाईसी अपडेट करना आवश्यक है। इस कार्यशाला में प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि, डीलर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।