पाकुड़ समेत आसपास हुआ बारिश, गर्मी से राहत, किसानों के चेहरे पर मायूसी का आलम, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), मार्च में ही जून जैसे गर्मी का एहसास हालही में जगजाहिर रहा। मगर मौसम ने करवट बदलते ही झारखण्ड में बूंदाबांदी बारिश और हवा भी तेज रही। कहीं- कहीं भारी बारिश भी हुई। लेकिन पाकुड़ समेत आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी/ रिमझिम/ टिप-टिप बारिश से मार्च में ही जून जैसे गर्मी की एहसास से राहत लोगों को तो मिली, लेकिन मौसम की कड़वाहट बदलते ही हुए इस बारिश से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। परेशानी का आलम है कि पके हुए रवि फसलों में बारिश का होना, किसानों के लिए चिंतन का आलम है। रवि फसलों में दलहन, प्याज लहसुन अन्य पके हुए फसलों के लिए यह बारिश हानिकारक साबित हो सकता है। गनीमत रही कि भारी बारिश नहीं हुई, होने से रवि फसलों के लिए काफी नुकसान देह साबित होता। बाहरेहाल जो भी हो, मौसम की कड़वाहट बदलते ही तापमान में गिरावट तो आई, ठंड हवाएं भी चली, लोगों को राहत भी मिला, लेकिन किसानों के चेहरे पर मायूसी जगजाहिर रहा । समाचार समाचार लिखे जाने तक आसमान में बादल छाया हुआ था। उधर मौसम विभाग ने तो मार्च में ही जून जैसे गर्मी की एहसास की इश्यू के ध्यानार्थ कई ज़िले में येलो अलर्ट जारी किया था। साथ ही मौसम में तब्दीलियां आने की भी सम्भावना जताई थी। जो गुरुवार को कम, लेकिन शुक्रवार को स्पष्ट नजर आया, जो आसमान में बादल छाये रहने के साथ बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने अब से कुछ देर पहले राजधानी रांची समेत सूबे के 16 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल सम्भावना जतायी है। झारखण्ड के कई जिलों में मौसम का रूख पूर्ण रूप से बदला हुआ है.। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक रांची समेत कई जिलों में लगातार आंधी, बारिश का प्रकोप लगातार जारी रहेगा। वही आज बोकारो, चाईबासा, देवघर, दुमका, गुमला, रांची समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने तूफान, बिजली और तेज़ सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने झारखंड के मौसम में आये बदलाव को देखते हुए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी की है।