पाकुड़
06-महेशपुर विधायक मद योजना से सम्बन्धित किया गया समीक्षा बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते शुक्रवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में 06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधायक मद योजना से सम्बन्धित एक समीक्षा बैठक आहूत किया गया। बैठक में 06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधायक निधि योजना से सम्बन्धित अभिकर्ता, लिपिक, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को महेशपुर विधायक निधि योजनान्तर्गत डी०सी० विपत्र एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र से संबंधित चर्चा की गई और निर्देश दिया गया कि महेशपुर विधायक निधि योजना से संबंधित जितने भी कार्य किए जा रहे हैं उसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अभिकर्ता, लिपिक, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।