कैराना
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, मचा कोहराम

कैराना। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बगैर किसी कार्रवाई के शव को साथ ले गए।
गांव भूरा निवासी जावेद (19) सोमवार शाम करीब चार बजे बाइक से किसी कार्य से जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह भूरा रोड पर हरिशचंद्र के बाग के निकट पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जावेद की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के मृतक के शव को अपने साथ ले गए।