विरोधी खत्म हो चुके मुकदमों को उठाकर करते हैं घेरने का प्रयास: हरिशंकर राजू यादव

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने विरोधियों पर खत्म हो चुके मुकदमे उठाकर घेरने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गोधरा कांड के बार राजनीतिक विद्रोहियों ने छलपूर्वक उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे। 16 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने नए जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नामों की घोषणा की थी। हरिशंकर राजू यादव को पार्टी ने महानगर अध्यक्ष की कमान सौंपी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी हिस्ट्रीशीट और उन पर दर्ज मुकदमों की सूची वायरल हो रही है। महानगर अध्यक्ष ने इसे विरोधियों की चाल बताया है। उन्होंने बताया कि 2002 में उनके साथ ही पांच अन्य कार्यकर्ताओं पर भी राजनीतिक विरोधियों ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे। ये मुकदमे गोधरा कांड के बाद पार्टी के आह्वान पर भारत बंद को लेकर दर्ज कराए गए थे। तब वह बजरंग दल के संयोजक भी थे। बाद में जब न्यायालय में मामला पहुंचा तो आरोप साबित नहीं हो सके। इसके बाद उन्हें न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया गया। वर्तमान में उन पर कोई भी संबंधित मुकदमा नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि राजनीतिक द्वेष रखने वाले लोग बार-बार उन पर दर्ज मुकदमों को उठाकर घेरने का प्रयास करते है। सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हिस्ट्रीशीट के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी हिस्ट्रीशीट 2010 में बंद की जा चुकी है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और डीआईजी ने मुकदमों में दोषमुक्त होने के बाद निगरानी बंद करने और हिस्ट्रीशीट बंद करने के आदेश दिए थे। इस पर हिस्ट्रीशीट बंद भी की जा चुकी है। अब उनकी कोई निगरानी नहीं हो रही है।