रांची

हेमन्त सरकार 2.0 एक्शन में : मंत्री ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश, नुकसान की भारपाई कर फौरन प्रस्ताव करे पेश

एनपीटी रांची ब्यूरो,

रांची, झारखण्ड में बेमौसम की बारिश किसानों पर आफत बनकर टूटी है। किसानों को इस बारिश और वज्रपात से काफी नुकसान हुआ है। किसानों की परेशानी पर हेमन्त सरकार अब तुरन्त एक्शन के मूड में हैं। अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और वज्रपात से फसलों को भारी नुकसान तो हुआ ही है, कई जिलों में जन-धन की हानि भी हुई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रभावितों को राहत पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सभी जिलों में तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सभी उपायुक्तों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हुई क्षति का शीघ्रता से आकलन करे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित किसानों और परिवारों को जल्द से जल्द अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए उपायुक्तों को दो दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषी अधिकारियों पर कारवाई भी की जायेगी। मंत्री ने कहा कि झारखण्ड सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क कर दिया गया है और प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई करने और राहत पैकेज प्रदान करने के लिए गंभीर है। इससे पहले कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद सुखदेव भगत, पूर्व सांसद धीरज साहू, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया और रामगढ़ की विधायक ममता देवी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से मुलाकात कर अपने क्षेत्रों में हुई क्षति की जानकारी दी। इसके बाद मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध करायेंगी। राज्य सरकार आपदा प्रभावितों की हर सम्भव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों और आम जनता को जल्द राहत मिले और उनकी क्षति की भरपाई हो सके।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button