Uncategorized
ललितपुर पाइपलाइन लीकेज होने से नाली में बह रहा है शुद्ध पानी
ललितपुर : यह नाली आकाश होटल के बगल वाली गली में भरत यादव के सामने हेमन्त रोड़ा के गेट के पास जहां नल का पाइप लीकेज से नल आने पर नाली में पानी आता है और बाकी रात दिन नाली का गन्दा बदबूदार मैला नलों में जाता जो सप्लाई के समय घरों में जा रहा
यही हालत ललितपुर में सभी जगह है,पानी के सैंपल लेकर जांच के बाद कठोर कार्यवाही है
अमृतकाल में अमृत् योजना किंतु जलनिगम वालो की लापरवाही से अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज ।
एनपीटी न्यूज ब्यूरो चीफ अरविंद संज्ञा की रिपोर्ट