अवैध आश्रम पर कार्यवाही के लिए विरोध प्रदर्शन

एनपीटी हल्द्वानी ब्यूरो
हल्द्वानी । राष्ट्रीय सेवा संघ के तत्वाधान में हल्द्वानी के डहरिया में उस जगह भारी विरोध प्रदर्शन किया गया जहां देशद्रोह तथा हत्या जैसे कई संगीन मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे रामपाल के समर्थकों द्वारा आश्रम बनाकर कई आपत्तिजनक धार्मिक सामग्री वितरित की जा रही है तथा लोगों को एकत्रित करके धर्म विरुद्ध ज्ञान दिया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा संघ के संस्थापक हिमांशु जोशी ने बताया कि संगठन पिछले पांच वर्षों से इस संस्था के प्रति जनता को जागरूक कर रहा है और पूर्व में भी इनके लोगों पर कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसके बावजूद हल्द्वानी में उस संस्था का पक्का तिमंजिला आश्रम बन जाना हैरानी की बात है। इनके द्वारा बांटी जा रही किताबों में खुलेआम सनातन धर्म विरोधी तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जिससे कि हमारी धार्मिक भावनाओं को बार बार ठेस पहुंचाया जा रहा है। एक व्यक्ति जो हरियाणा के चर्चित बरवाला हत्याकांड में देशद्रोह जैसे कई गंभीर मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहा हो उसके नाम पर ऐसी संस्था जोकि पूरे भारत के सनातन धर्म को मानने वालों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है उसे संचालित करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है।आज मौके पर तहसीलदार हल्द्वानी ने पहुंचकर संगठन के कुछ लोगों के साथ आश्रम की जांच की जहां पर भारी मात्रा में प्रचार सामग्री मिली है जिसको प्रशासन द्वारा जल्दी ही अपने कब्जे में लेकर उक्त आश्रम को सील किया जाए जनहित में यही संगठन की मांग है।