नेत्र शिविर में 116 लोगों की आंखों की हुई जांच

एनपीटी उत्तराखंड ब्यूरो
पिथौरागढ़। जोग्युड़ा थल के पंचायत घर में सीमांत सेवा फाउंडेशन के सीमांत नेत्रालय पिथौरागढ़ की ओर से क्षेत्र के लोगों की आंखों की जांच के लिए आज प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक दिनी नेत्र शिविर लगाया गया. जिसमें 116 लोगों के आंखों की निःशुल्क जांच की गई.और 30 लोगों के मोतियाबिंद रोग की पुष्टि की गई जिन्हें ऑपरेशन के लिए चयनित किया.इसमें से 14 लोगों को सीमांत सेवा फाउंडेशन अपनी निजी वाहन से ऑपरेशन हेतु अपने नेत्रालय पिथौरागढ़ ले गई है.बाकी 16 लोगों का 15 दिन के बाद ऑपरेशन किया जायेगा.शिविर में सभी लोगों को आई ड्राप और चश्मे निःशुल्क दिए गए.आंखों की जांच सीमांत नेत्रालय के डॉ एन के मिश्रा और डॉ अंकित पांडे ने की. शिविर में सहयोग करने वालों में दिनेश चंद्र पाठक,पूर्व प्रधान दीपा वर्मा, मदन उपाध्याय,प्रमोद खड़ायत, अर्जुन सिंह रावत,संजय साह,भगवान चंद,राजा जोशी सहित स्टॉफ टीम के सहायक पंकज कुमार,सुरेंद्र जोरा,देवेंद्र पंत,राजेंद्र बोरा थे.