ललितपुर
ललितपुर ग्राम रोड़ा निवासी महिलाओं ने उठाई शराब के ठेके को गांव से हटवाने की मांग ।

एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन ।
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन आबकारी निरीक्षक को सौंपा।
गांव में ठेका होने से शराब पीकर महिलाओं से करते है शराबी अभद्रता।
ललितपुर से जिला ब्यूरो चीफ अरविंद संज्ञा के साथ कैमरामैन पंकज कुमार रायकवार की रिपोर्ट