अमरोहा में एक माह में जोया टोल प्लाजा से फ्री निकले 7064 वाहन

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में जोया टोल प्लाजा पर बीते एक माह में 7064 वाहन फ्री गुजरे हैं। टोल प्रशासन की शिकायत पर एनएचएआई ने अमरोहा डीएम और एसपी से सुरक्षा मुहैया कराने के लिए अनुरोध किया गया है
शिकायत में बताया कि पिछले कुछ दिनों में कथित किसान यूनियन से जुड़े लोग अपने वाहनों को जबरदस्ती निकाल कर ले जाते हैं। कर्मचारियों को धमकाते हैं और मारपीट करने की भी कोशिश करते हैं। जबकि, टोल प्लाजा छूट देने के लिए पात्र नहीं है। टोल प्लाजा कर्मी शुल्क वसूलने के लिए लगातार प्रयास करते हैं, बावजूद इसके किसान यूनियन का हवाला देकर लोग बिना भुगतान किए चले जाते हैं
टोल प्लाजा प्रशासन ने एनएचएआई को ऐसे 7064 वाहनों की सूची जारी की है। साथ ही कुछ सीसीटीवी फुटेज भी अधिकारियों को भेजे हैं। मामले को गंभीरता से लेकर एनएचएआई ने अमरोहा डीएम और एसपी को पत्र जारी कर टोल प्लाजा पर प्राप्त पुलिस सहायता देने का अनुरोध किया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि इस तरह के कोई निर्देश अभी तक नहीं मिले हैं। पत्र मिलने के बाद अमल कराया जाएगा