मुखबधिर महिला से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले को पिथौरागढ़ पुलिस ने धर दबोचा

एनपीटी उत्तराखंड ब्यूरो
पिथौरागढ़ । सीमांत जनपद के कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि डुंगरी निवासी सुरेश राम द्वारा उनकी बहन जो मुखबधिर है, के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया है ।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में बीएनएस की धारा 64(2)(k) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में और सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले की विवेचना शुरू की। वरिष्ठ उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट, उ0नि बबिता टम्टा, हे0का0 विरेन्द्र जीना, का0 शेर सिंह द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त सुरेश राम उर्फ सुर्या पुत्र स्व0 जमन राम निवासी पाभे पिथौरागढ़ उम्र 52 वर्ष को चंडाक रोड से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।