भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगजनी में जली फसलों का 100 प्रतिशत मुआवजा दे योगी सरकार

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे के वृंदावन कट रोड़ पर स्थित पानीगांव भूतिया के पास होटल के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह और महा मंडलेश्वर योगी हितेश्वर ने श्याम फैमली होटल का फ़ीता काट कर शुभारंभ किया। वहीं किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के आने की ख़बर राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ और जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पहलवान व पहलवान युवा मोर्चा के भूरा पहलवान को लगी तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे के पानीगांव वृंदावन कट रोड़ पर स्थित होटल के शुभारंभ में भारतीय भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास पहुंचे। इस दौरान भारतीय भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने मथुरा के कई अलग-अलग क्षेत्रों में हुई आगजनी की घटनाओं से जली गैंहू की फसलों में हुए भारी नुकसान की भरपाई करने हेतु पीड़ित किसानों को 100 प्रतिशत मुआवजा देने की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि जिन किसानों की फसल आगजनी से जली है उन्हें 100 प्रतिशत मुआवजा दिलाने की लडाई भारतीय भानु लड़ेगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताते हुए कहा मुख्यमंत्री बहुत ही दयालु संत हैं इसलिए उनसे गुजारिश है कि आगजनी में जली पीड़ित किसानों की फसलों का जल्द ही 100 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए।नहीं तो भारतीय भानु किसानों के हक की लडाई के लिए बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।