रांची
कई आईपीएस अधिकारी का हुआ तबादला

एनपीटी रांची ब्यूरो,
रांची, झारखण्ड सरकार ने देर शाम कई आईपीएस IPS ऑफ़िसर का तबादला कर दिया है। अनिल पालटा को होमगार्ड व अग्निशमन सेवाएं से हटाकर रेलवे का डीजी बनाया गया है। वही एम०एस० भाटिया को होमगार्ड डीजी बनाया गया है। पंकज कंबोज जहां पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी होंगे, तो वही 2021 बैच के शुभम कुमार खण्डेलवाल को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया बनाया गया है। जबकि 2021 बैच के ही गौरव गोस्वामी को पतरातू एसडीओपी, 2022 बैच के वेदान्त शंकर को किस्को एसडीओपी बनाया गया है। साथ ही उसी बैच के शिवम प्रकाश को चक्रधरपुर का एसडीओपी बनाया गया है।