बालूमाथ थाना परिसर में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार ( झा०खं०), लातेहार जिला के बालूमाथ थाना परिसर में रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इफ्तार पार्टी से पूर्व बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा के इस तरह का इफ्तार पार्टी देने से आपसी भाईचारा बढ़ती है। साथ ही एक दूसरे के पर्व त्यौहार मिलजुल के मनाने से आपसी सौहार्द भी बढ़ता है।बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा ने इफ्तार पार्टी में आये हुए सभी लोगों को आने वाले ईद पर्व की बधाई दी। वही बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि आज के इस इफ्तार पार्टी में बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग पहुंचकर इसे सफल बनाये हैं। बालूमाथ में सभी पर्व त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर मनाते आये हैं ।ऐसा यहां का इतिहास रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को भी इसी तरह आपसी भाईचारगी के साथ मनाये। इस मौके पर बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, अमित कुमार, गौतम कुमार, मो.शमीम,रंजन पासवान, रितेश तिग्गा, समाजसेवी मो. मुजम्मिल, मो.मीनू,ईश्वरी पासवान,ऐश्वर्य उरांव, सुरेंद्र उरांव मोतिउर रहमान,मो.जुबेर,हाजी मो. तौकीर, मो.शमीम, कौशर अली, अमन सिन्हा, दिलीप कुमार, पंकज सिन्हा, सुरेंद्र गुप्ता, रमेश पांडे, डॉक्टर गौस, गुलाम कुरेशी, शकील जैदी, मुजिबुल कुरैशी, शशि भूषण गुप्ता, राजेंद्र चावल समेत कई लोग मौजूद थे।