गाजियाबाद

बिल्डर पर करोड़ों की जमीन कब्जाने का आरोप, सीएम योगी से की शिकायत

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो

गाजियाबाद। मालीवाड़ा बसंत रोड़ स्थित एसवीपी ग्रुप की बनी हाईराइज सोसाइटी के बराबर में खाली पड़ी करोड़ों की जमीन को बिल्डर द्वारा कब्जा किये जाने का मामला सामने आया है। जिसमें शिकायतकर्ता ने एसवीपी ग्रुप के बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सिहानी गेट प्रभारी से सुरक्षा प्रदान किये जाने की गुहार लगाई है।
मीडिया को जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता रेवती सरन एवं किशन सैनी ने बताया कि बसंत रोड़ मालीवाड़ा स्थित खसरा संख्या 979 शनि मन्दिर के पीछे वाली जमीन उनकी दादालाई सम्पत्ति है। जिसको एसवीपी ग्रुप का बिल्डर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। हम जब भी अपनी जमीन पर कुछ भी निर्माण कार्य करने का प्रयास करते हैं तो वह उसमें अवरोध पैदा करता है और लड़ाई झगड़ा करने व झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी देता है। हमने पूर्व में भी कई बार इसकी शिकायत आला-अधिकारियों से की है लेकिन आजतक कोई समाधान नहीं हुआ है हमने उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी से भी गुहार लगाई है और हमें उम्मीद है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा।
हमें भूमाफियाओं से जान का खतरा है जिसके सम्बन्ध में आज हमने समाधान दिवस पर थाना प्रभारी थाना सिहानी गेट को सुरक्षा प्रदान किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है थानाध्यक्ष ने हमें उक्त मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button