बारात से लौट रही कार दूर दूरघटनाग्रस्त 6 घायल हसनपुर में अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकराई 2 की हालत गंभीर

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
हसनपुर में एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया है अलीगढ़ मार्ग पर देर रात एक कार विद्युत पोल से टकरा गई कार में बारात से लौट रहे 6 लोग सवार थे सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घटना रविवार की देर रात की है अमरोहा के थाना डिडौली के गांव हैबतपुर सलारपुर निवासी रोहित की बारात रहरा थाना क्षेत्र के गांव छपना में आई थी शादी समारोह में दावत के बाद बाराती वापस लौट रहे थे
कार में सोनू, संजय पुत्र राजपाल, विपिन पत्र विजयपाल, दिल्ली निवासी, दिनेश पुत्र सतवीर आलमपुर ढकिया निवासी, मोहित उर्फ छोटे पुत्र चेतराम और कार चालक काले सिंह पुत्र इस्माइल सवार थे कार जब मंगरौली गांव के पास पहुंची तो तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची बारातियों की दूसरी कार से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वीपिन और मोहित की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई है