झारखंड गोड्डा से हनवारा थाना में रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
हनवारा: आगामी रामनवमी और ईद पर्व को देखते हुए हनवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने की। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने उपस्थित लोगों से आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गई।
बैठक में उपस्थित समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी आपसी सौहार्द बनाए रखने का आश्वासन दिया। प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि और थाना के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।हनवारा: रामनवमी एव ईद सरहुल को लेकर हनवारा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें महागमा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद एवं महागामा इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम सहित अन्य लोग शामिल हुए बैठक में सद्भावना भाईचारा के माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई।