मथुरा में अधिकारियों के उत्पीड़न से लेखपाल संघ परेशान

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद शाखा द्वारा लेखपालों की सेवा सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए बैठक आयोजित की गयी। इसमें सीमित संसाधनों के बीच काम की अधिकता को लेकर आक्रोश जताया। बैठक में लेखपालों पर कार्य की अधिकता, बिना संसाधनों के कार्यों का विषम परिस्थितियों में क्रियान्वयन विभिन्न देयों के बकाया तथा अधिकारियो की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विषय में वृहद चर्चा की गयी। वर्तमान परिस्थितियों में लेखपालों की कमी एवं कार्य की अधिकता को लेकर अधिक चर्चा हुई, जिसमें एक लेखपात पर एक से अतिरिक्त अन्य कई क्षेत्रों का चार्ज होना, सभी कार्य आन-लाईन पोर्टल के माध्यम से क्रियान्वित करना परन्तु लेखपाल को कोई संसाधन उपलब्ध ना होने से ही स्पष्ट है कि किन परिस्थितियों में लेखपाल संवर्ग जनता, किसान हेतु कार्य कर रहा है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लेखपालों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से संबंधित रिटों का जवाव बनवाने में हो रहे आर्थिक एवं मानसिक शोषण से लेखपात सम्वर्ग त्रस्त है। ऐसी स्थिति में लेखपाल सम्वर्ग कार्य की अधिकता एवं अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से काफी रोष है। बैठक में जनपद की सभी पांचों तहसीलो के अध्यक्ष व मन्त्री तथा प्रान्तीय सह सचिव, आगरा मण्डल नितिन चतुर्वेदी खंड मंत्री आगरा मण्डल व जिलाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल व पवन कुमार जिला मंत्री व प्रमोद दीक्षित जिला मीडिया प्रभारी व कपिल उपाध्याय तहसील अध्यक्ष सदर व गौरव कुमार तहसील मंत्री सदर व नीरज चौधरी तहसील अध्यक्ष मांट व नीतेश भारद्वाज तहसील मंत्री मांट आदि मौजूद रहे।