विद्या वर्ल्ड में समारोह पूर्वक स्कालर गाउन पहनकर किया परीक्षाफल वितरण

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। विद्या वर्ल्ड स्कूल में रविवार को कक्षा प्रथम से अष्टम तक के छात्रों का वार्षिक परीक्षा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन विद्यालय के प्रबंधक योहान, मुख्य अतिथि अपूर्वा अग्रवाल व अन्य अध्यापिकाओं ने किया। समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी के सभी छात्र छात्राओं को परीक्षाफल वितरण किए गए। वहीं मेधावी छात्रों को सकलर गाउन पहनकर परीक्षाफल के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिनको पाकर छात्र तथा अभिभावकगण बहुत उत्साहित तथा प्रसन्नचित दिखाई दिए। वहीं लिली फिफ्थ के छात्र प्रबल साहनी ने बताया हमारे स्कूल में अनुशासन के साथ पढ़ाई होती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उनके प्रयासों की सहाराना की और उन्हें सीखने के लिए प्रेरित किया।