होली पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से की जाएगी छतों की निगरानी बवाल किया तो खैर नहीं, एसएसपी

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। होलिका दहन और रंगोत्सव के मौके पर बरेली जिले में सुरक्षा बंदोबस्त दुरुस्त करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। एसएसपी ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ हुई बैठक में 80 होली जुलूस निकालने के दौरान जिम्मेदारी तय की है। हर थाना क्षेत्र में एक ड्रोन ऑपरेटर को पुलिस के साथ संबद्ध किया है। जिले में ड्रोन की मदद से छतों के पत्थर व भीड़ को देखा जाएगा।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में कुल 2900 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जबकि 80 जुलूस के लिए बॉक्स फार्मेशन में ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। साथ ही छतों पर भी ड्यूटी लगाई जा रही हैं। पुलिसकर्मी छतों व गलियों की स्थिति देखने को ड्रोन की भी मदद लेंगे।
एसएसपी ने बताया कि क्षेत्र में 75 इंस्पेक्टर, 500 दरोगा, 500 मुख्य आरक्षी, 1100 आरक्षी व महिला आरक्षी की होली पर लगातार तैनाती रहेगी। थानों पर पीस कमेटी के सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने बताया कि किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।