बाराबंकी
बाराबंकी: बोर्ड परीक्षा में खुलेआम नकल, प्रशासन बेखबर

बाराबंकी जिले के एक कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छात्र बिना किसी रोक-टोक के नकल कर रहे हैं, जबकि परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षक और पर्यवेक्षक इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।
इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है।
विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ पर शिक्षा विभाग और प्रशासन को जल्द ही सख्त कदम उठाने की जरूरत है।