मोटरसाइकिल चोरी की वृत्तांत को ले पुलिस ने छह व्यक्ति को किया गिरफ्तार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़( झा०खं०), मोटरसाइकिल चोरी की वृत्तांत को ले पुलिस ने 6 व्यक्ति को धर दबोचा। दरअसल पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़ नगर स्थित बस स्टैंड के समीप तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करने के फिराक में है। सूचना की सत्यापन और आगे की कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ के निर्देशानुसार एसडीपीओ डीएन आजाद की नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। साथ ही गठित टीम द्वारा छापेमारी के दौरान पाकुड़ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम नया योजना से चोरी हुई मोटरसाइकिल का पार्ट्स एवं कोयला मोड़ से चोरी के मोटरसाइकिल (लाल रंग का ग्लैमर) के साथ 6 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर नगर थाना कांड संख्या- 89 /2025 विभिन्न सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। वही इस कांड में हिरणपुर थाना क्षेत्र समेत पाकुड़ मुफस्सिल थाना एवं अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अलावे नगर थाना के भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल है। एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि लगभग 20 वर्षीय जय दे हिरणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और वो मंडल कारा, पाकुड़ का कैदी भी रहा है, जो महज 20 दिन पहले ही एक केस से रिहा होकर जेल से बाहर आये थे । साथ ही जय दे की अपराध का पुराना इतिहास भी रहा है। एसडीपीओ डीएन आजाद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इनके अलावे पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के 21 वर्षीय अंकित कुमार, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के लतीफ अंसारी तथा पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अतिकुर रहमान, सहिबुर रहमान एवं मो० मोबाशेर को भी मोटरसाइकिल चोरी की वृत्तांत में गठित छापेमारी टीम के द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही चोरी के मोटरसाइकिल का पार्ट्स भी बरामद किया गया है। साथ ही चोरी के लाल रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के भी बरामद किया गया है। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।