शाहाबाद कोतवाली में आगामी त्यौहारो को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन हुआ

एनपीटी शाहबाद ब्यूरो
शाहबाद,। आगामी त्यौहार रमजान, ईद उल फितर और नवरात्रि को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ हर्षिता सिंह ने कहा कि शाहबाद हमेशा से अमन पसंद शहर रहा है, इसलिए सभी नगरवासियों और क्षेत्रवासियों से अपील है कि आगामी त्यौहारों को मिलजुल कर आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। त्यौहारों पर किसी भी तरह की कोई नई परंपरा न डाली जाएं। तहसीलदार राकेश चंद्रा ने कहा कि आप लोगों ने जिस तरह से जुमे की नमाज और होली का त्यौहार शांति के साथ मनाया है वैसे ही आने वाले त्यौहारों को भी शांतिपूर्वक मनाएं। बैठक में कोतवाल पंकज पंत, ईओ पुष्पेंद्र राठौर, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, महेश गुप्ता, मुकेश चंद गुप्ता, गोरे खां, इमाम जावेद अली, शाजमान आर्यन, अनवर प्रधान, शप्पू खां सभासद, पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष आफताब, महासचिव सिफत मियां, संरक्षक सखावत अली, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, शराफत हुसैन, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, सचिव शावेज़ छोटे, जहीर खा, विजेंद्र मौर्य, फहीम आतिश, तकरीर अहमद आदि रहे।