बूंदी

रामसागर झील में मछली पकड़ने गए थे नाव पलटने से पांच ठेकाकर्मी डूब गए चार जनों ने तैरकर कर बचाई जान एक की मौत 

एनपीटी बूंदी ब्यरो

बूंदी 25 मार्च। बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र की रामसागर झील में नाव पलट गई. इसमें मछली ठेकेदार के पांच ठेकाकर्मी सवार थे। जो झील में डूब गए गनीमत रही कि चार जने तैरना जानते थे। जो बाहर आ गए जबकि एक को तैरना नहीं आता था। वह पानी में गहराई में चला गया। काफी मशक्कत के बाद एक डुबे हुए व्यक्ति  मुकेश सैनी आत्मज छाेटुलाल निवासी बालाेला हिण्डाेली की मृत अवस्था में निकला।

घटना की सूचना पर हिंडोली प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सिविल डिफेंस की टीम झील पहुंची व रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।

पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी ने बताया कि घटना सोमवार देर शाम की है। हादसे का शिकार सभी पांचों मछली ठेकेदार के कर्मचारी हैं. जो नाव में बैठकर झील से मछलियां निकाल रहे थे। तभी नाव असंतुलित होकर पलट गई. नाव सवार पांच में से चार कर्मियों को तैरना आता था। ये चारों तैरकर पानी से निकल गए, लेकिन ठेकाकर्मी मुकेश माली को तैरना नहीं आने से झील में डूब गया।

घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बूंदी से सिविल डिफेंस टीम को बुलाया। मेघवंशी के अलावा तहसीलदार कमलेश मीणा,थाना प्रभारी सहदेव मीणा आदि मौके पर रहे। उपाधीक्षक मेघवंशी ने बताया कि सोमवार रात अधिक होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया था। मंगलवार सुबह 7 बजे से फिर राहत बचाव अभियान शुरू किया। झील किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे सिविल डिफेंस टीम के जवान नाव और अन्य संसाधनों से झील में डूबे युवक की तलाश कर डुबे हुए व्यक्ति  मुकेश सैनी आत्मज छाेटुलाल निवासी बालाेला हिण्डाेली की मृत अवस्था में निकला जिसकी पानी में डूब जाने से व्यक्ति की मौत कारण माना जा रहा है।

*नाव में शराब पार्टी का अंदेशा:*

 पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में नाव में ठेकाकर्मियों के शराब पार्टी करने की बात सामने आई है। पार्टी के दौरान ठेकाकर्मियों में आपस में झगड़े की बात भी सामने आई। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है. घटना के बाद चार जनों को पुलिस ने डिटेन किया है उन्होंने शराब पी रखी थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button