गोड्डा:पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय में छात्रों के बीच जागरूकता कैंप का आयोजन

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
मंगलवार को पथरगामा के पीएम श्री कस्तूरबा विद्यालय में छात्रों के बीच जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और उनके व्यक्तिगत विकास के लिए मार्गदर्शन देना था।
जागरूकता अभियान के दौरान पथरगामा के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मोहन पासवान और गोड्डा कोर्ट के जीपी अब्दुल कलाम आजाद ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए शिक्षा के महत्व को समझाया और बताया कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों को आगे की पढ़ाई के बारे में भी जानकारी दी और माता-पिता के साथ सही व्यवहार करने की सलाह दी।
डॉक्टर मोहन पासवान ने यह भी बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ परिवार के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना भी जरूरी है, ताकि छात्रों का मानसिक और सामाजिक विकास हो सके। छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l मौके पर वार्डन इंदु कुमारी, अध्यक्ष विक्की राजहंस, शिक्षिका स्नेह लता कुमारी, पिंकी गुप्ता, नीलिमा कुमारी, सिम्मी प्रिया, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।