श्री रबि राय जन्मशताब्दी समारोह समिति की राष्ट्रीय बैठक

एनपीटी दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली। श्री रबि राय जन्मशताब्दी समारोह समिति की दूसरी बैठक आज नई दिल्ली में हुई, जिसमें यह निर्णय हुआ कि श्री रबि राय की जीवन यात्रा का एक संक्षिप्त परिचय पत्र तैयार किया जाएगा। श्री रबि राय स्मृति ग्रन्थ में रबि राय के महत्वपूर्ण लेखों और वक्तव्यों को एक खंड में प्रस्तुत किया जाएगा। शताब्दी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रदेश संयोजक और समितियां बनाई जाएंगी।
जन्मशताब्दी समारोह का शुभारंभ 25 नवंबर 2025, भुवनेश्वर से होगा। उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब की समितियों का गठन कर दिया गया है और आगामी दिनों में बचे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की “जन्मशताब्दी समारोह समिति” का गठन कर दिया जाएगा।
समिति ने निर्णय लिया है कि स्मृति ग्रन्थ के लेखकों की सूची बनाकर संपर्क किया जाएगा जिसके संयोजक प्रोफेसर मनोरंजन मोहंती होंगे, पत्रिका विशेषांक के लिए भी प्रयास किया जाएगा। श्री रबिराय जन्मशताब्दी स़ंपर्क यात्रा कटक, भुवनेश्वर, कोलकाता, पटना लखनऊ ,कानपुर मसूरी, गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली तक होंगी। एक यात्रा का उड़ीसा के अंदर आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है।
संस्थानो से सहयोग के लिए संपर्क किया जाएगा जिसके तहत संंसद सचिवालय, मावलंकर हाल, केंद्रीय तिब्बती प्रशासन एवं ओडिशा सरकार से सम्पर्क किया जायेगा। उड़ीसा सरकार से उनकी प्रतिमा लगाने के लिए तथा केंद्रीय सरकार से उन पर डाक टिकट जारी करने के लिए समिति की तरफ से पत्र लिखा जाएगा। लोकशक्ति अभियान, भारत तिब्बत मैत्री संघ, गांधी स्मारक निधि, जेपी फाउंडेशन, समाजवादी समागम , नागरिक मंच इत्यादि संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। समिति की दूसरी राष्ट्रीय बैठक आगामी अप्रैल माह में होगी।