पाकुड़
बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने विधायक को स्मारक का प्रतीक चिह्न की भेंट

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू ने अमरपाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखण्ड परिसर के विरासत स्मारक में शहीदों एवं पुरुषों पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात विधायक ने प्रखण्ड परिसर में मौजूद विधायक कक्ष का उद्घाटन भी किया। वही अमरपाड़ा प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू को स्मारक का प्रतीक चिन्ह भेंट किया । विधायक ने अमड़ापाड़ा प्रखण्ड कार्यालय स्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कक्ष में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता से जनकल्याणकारी योजनाओं समेत विकास कार्यों के बारे में आवश्यक जानकारी भी ली। इस दौरान दनियल किस्कू अन्य मौजूद रहे।