उम्मे कुलसुम ने अपनाया सनातन धर्म, ममता बनकर लिए सात फेरे

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के मनौना गांव निवासी युवती उम्मे कुलसुम ने अपने प्रेमी राजेश से प्रेम विवाह कर लिया। राजेश भी गांव मनौना का निवासी है। दिल्ली में सिलाई का काम करने वाले राजेश से कुलसुम की कुछ साल पहले दोस्ती हुई थी, जो मोबाइल पर लंबी बात के बाद प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया, लेकिन अलग समुदाय के कारण कुलसुम के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इस पर कुलसुम अपने घर छोड़कर प्रेमी के पास पहुंच गई।
बीते दिवस दोनों बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे और महंत केके शंखधार के सामने शादी करने की इच्छा जताई। महंत के मुताबिक युवती बालिग है। उसने बालिग होने का प्रमाणपत्र भी दिखाया है। वहीं कुलसुम ने सनातन धर्म अपनाकर अपना नाम ममता रख लिया है। इसके बाद प्रेमी राजेश संग सात फेरे लिए। उम्मे कुलसुम उर्फ ममता ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की।