पाकुड़

त्यौहार को ले जिला प्रशासन है एक्टिव, चप्पे-चप्पे में रहेगी सुरक्षा बलों की तैनाती, हर गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर, सोशल मीडिया पर भी है पुलिस की नजर

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), रामनवमी पर्व, ईद उल- फितर, सरहुल एवं चैती दुर्गापूजा पर्व के ध्यानार्थ जिला प्रशासन एक्टिव नजर आ रहे हैं। वही इस दिशा में गुरुवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति, पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा जिला स्तरीय शान्ति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी पर्व- त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था एवं जनसुविधाओं तथा सुगम यातायात व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा कर एक दुसरे में समन्वय स्थापित करते हुए शान्तिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संयमित तथा अनुशासित तरीके से पर्व- त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पर्व- त्यौहार खुशियां मनाने और बांटने का अवसर होता है, ऐसा वातावरण बनायें कि लोग परिवार के साथ आपकी खुशियों में शामिल हो सके। जिला प्रशासन नागरिक सुविधाओं की बेहतरी का ध्यान रखेगी, लोग संयमित एवं अनुशासित तरीके से पर्व- त्यौहार मनायें। शान्ति समिति सदस्यों से अपील है कि जुलूस में चलते समय शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर के कोई व्यक्ति शामिल नहीं हो, इसका ध्यान रखेंगे। डीजे का प्रयोग नहीं कर एक मिसाल कायम करे। जुलूस में ऐसे गाने नहीं बजने दें, जो अश्लील हो या जिससे किसी समुदाय की भावना आहत हो। जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखेगी, सावधानी से सोशल मीडिया का उपयोग करे, किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों का सत्यापन प्रशासन से जरूर करा ले। किसी भी प्रकार से जुलूस के पुराने रूट चार्ट में विचलन की अनुमति नहीं दी जायेगी। साफ-सफाई, पेयजल, बिजली आदि जैसे कुछ सुझाव को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारी को तत्काल आवश्यक कारवाई हेतु निदेशित किया गया है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को 24*7 क्रियाशील रखते हुए सभी जुलूस पर निगरानी रखी जायेगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके। वही पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर, अखाड़ा समिति अपने वॉलंटियर के माध्यम से भी जुलूस पर नियंत्रण रखे। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि सभी वॉलंटियर की सूची सभी समिति दे। लाठी या पारंपरिक अस्त्र से कलाबाजी जुलूस में वे लोग ही करे, जिन्हें कलाबाजी ठीक तरीके से आती है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के ध्यानार्थ सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। हर चौक चौराहों समेत सेंसिटिव एरिया/ संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जायेगी। आपके उत्सव के माहौल में कोई बाधा नहीं पहुंचाये इस उद्देश्य से पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। ध्यान रखें की विसर्जन जुलूस मार्ग का विचलन किसी प्रकार से नहीं हो। विसर्जन में समयसीमा का विशेष ध्यान रखे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महेशपुर/ पाकुड़, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button