भाजपा सरकार में हर जरूरतमंद तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ-सुरेश्वर सिंह

एनपीटी महसी ब्यूरो
महसी। विकास खंड महसी के बैकुंठा में आयोजित सेवा सुरक्षा सुशासन विकास मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह व जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि का कार्यकताओं द्वारा जोर दार स्वागत किया गया। विधायक ने जिलाध्यक्ष, सीडीओ, एसडीएम व बीडीओ के साथ मेलें में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इसके बाद बहराइच व महसी के विकास की गाथा पुस्तक का विमोचन किया। विधायक ने विधानसभा महसी में 20.77 करोड़ की लागत से बनी 189 परियोजनाओं बटन दबाकर लोकार्पण किया। मेले में परिषदीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत समेत विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र /छात्राओं को पुरस्कृत किया। विधायक ने केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के 8 वर्षों में संचालित की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महसी विधानसभा में अब तक किए गए विकास कार्यों का खाका पेश किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भ्रष्टचार मुक्त प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। भाजपा सरकार में जरूरतमंदों को उनके खाते में सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है। बिचौंलियों का पत्ता साफ हो गया है। भाजपा सरकार बिना किसी जाति धर्म का भेद किए सभी को लाभ पहुंचा रही। हर जरूरतमंद को विना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं के लाभ मिले यही हमारा और हमारी सरकार का उद्देश्य है। मौके पर अखंड प्रताप सिंह निदेशक गन्ना समिति नानपारा, अरुणेंद्र सिंह अंकित जिलाध्यक्ष यूवा मोर्चा, रमाकर पांडेय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह सीओ डीके श्रीवास्तव, बीडीओ हेमंत कुमार यादव, संजय त्रिवेदी, धर्मेंद्र शुक्ला, रामकुमार बाजपेई, दिवाकर पांडेय, संजय त्रिपाठी, भुवन मिश्रा, शेषमणी मिश्रा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह बेटू, अभिजीत मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।