भाजपा नेता शंकर डागर वार्ड समस्याओं को लेकर हुए सख्त

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! भाजपा नेता शंकर डागर के नेत्व में दिया वार्ड नंबर 15 के निवासियों ने सफ़ाई एव सड़क समसिया को लेकर सभापति को ज्ज्ञापन दिया! ज्ञापन में बताया कि हमारे वार्ड 15 में सफ़ाई को लेकर कापी परेशानी है कर्मचारी तो आते है पर वो आधे वार्ड की सफ़ाई कर के छोड़ जाते जिस के कारण नालियों को पानी सड़क पर फेल जाता है एव वार्ड नंबर 15 में आज के कुछ साल पहले सड़क का निर्माण हुआ था वोबी अधूरे वार्ड। में बना कर बाक़ी आधा वार्ड छोड़ दिया गया जिस की वज़से वाहन निकल ने में तथा वार्ड के वासीयो को कापी समसिया होती है एव सड़क के अंदर कापी खड्डे हो रहे है जिस के कारण कही बार वार्ड वासीयो को चोट तक लग चुकी है ज्ञापन में उपस्थित बुद्धिप्रकाश जी तन्म्बोली अजय बोयत रोहित बेरवा सूरज नरवाला सोनू ,बादल नायक गट्टू नायक बदरी बैरागी सोनू हरिजन कमलेश जी बोयत हनुमान जी बेरवा मोनू रिंकु तन्मबोली सोनू बेरवा विकास आदि लोग मोज़ूद रहे