मथुरा
व्रन्दावन के भगवान रंगनाथ मेले में मारपीट, कुर्सियां फेंकी

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। वृंदावन में भगवान रंगनाथ के दस दिवसीय मेले (ब्रह्मोत्सव) में सोमवार को मामूली विवाद में 2 गुटों में मारपीट हुई। बात बढ़ने पर कुर्सियां तक फेंकी गईं।इस कारण मेले में भगदड़ मच गई। मामले में पुलिस ने दो लोगों का पकड़ कर उनका शांति भंग में चालान कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक झगड़ा इतना बढ़ गया कि कई श्रद्धालु डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। करीब आधा घंटा तक विवाद हुआ, तब कहीं जाकर पुलिस आई। पुलिस ने दो लोगों को मौके से दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गोरा नगर निवासी मनीष और कृष्ण उर्फ कान्हा का चालान किया गया है। मेले के दौरान कई मेले में प्रवेश कर गईं। जिस कारण जाम की स्थिति बनी रही। चुंगी चौराहे पर मेला कमेटी के मंच से गाड़ियों को न लाने का अनाउंस करते रहे।