बिहारीजी के दर्शन करने के लिए महिला ने उठाया ऐसा कदम.परिजनों के उड़े होश

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। व्रन्दावन में बिहारीजी की भक्ति में परिजन को बिना बताए महिला वृंदावन दर्शन करने के लिए ट्रेन से चल दी। आरपीएफ ने पति की सूचना के बाद जंक्शन पर उतार लिया और पति को सौंप दिया। इसके बाद पति ने बिहारीजी के दर्शन कराए और पत्नी को घर ले गए। आरपीएफ के थाना प्रभारी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि कंट्रोल रूम से रविवार शाम को सूचना मिली कि हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस (10920) के सामान्य कोच में एक महिला आ रही है। उसे अटेंड किया जाए। सूचना पर मुख्य आरक्षी दीवान सिंह, महिला सिपाही रिंकी आर्य ने ट्रेन के जंक्शन पहुंचने पर सामान्य कोच में पहुंचकर ट्रेन से यात्रा कर रही गुना (मध्यप्रदेश) निवासी नेहा शर्मा पत्नी मनीष शर्मा को अटेंड किया और उन्हें कोच से उतार लिया। आरपीएफ द्वारा नेहा शर्मा के मिलने की सूचना पर पति उसे लेने के लिए आरपीएफ थाने पहुंचे। पति ने नेहा को अपनी सुपुर्दगी में लेने के लिए आरपीएफ थाने पर प्रार्थना पत्र दिया। साथ ही नेहा ने लिख कर दिया कि वह अपने पति के साथ जाना चाहती है।थाना प्रभारी ने बताया कि महिला परिजनों को बिना बताए दर्शन करने के लिए आ गई थी। महिला को पति को सौंप दिया गया है।