पाकुड़

JREDA और BEE के संयुक्त प्रयास से MuDSM प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), झारखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (JREDA) और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के संयुक्त प्रयास से Municipal Demand Side Management (MuDSM) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल आर के पैलेस, पाकुड़ में किया गया। इस कार्यक्रम में पाकुड़ नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी, सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर, आयकर निरीक्षक, सहायक अभियंता (AE), कनिष्ठ अभियंता (JE) तथा नगर निकायों के अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमरेंद्र कुमार चौधरी, कार्यपालक अधिकारी, जिन्होंने नगर निकायों में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने और ऊर्जा प्रबंधन की नवीनतम तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि, मृत्युंजय पांडेय, सिटी मैनेजर ने कहा कि MuDSM कार्यक्रम नगर सेवाओं में ऊर्जा बचत के लिए एक प्रभावी पहल है, जिससे नगर निकायों की ऊर्जा लागत में कमी आएगी और संसाधनों का कुशल प्रबंधन संभव होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान JREDA और BEE के विशेषज्ञों डॉ अभिजित घोष एवं राणा प्रताप पोद्दार ने ऊर्जा प्रबंधन, बिजली खपत में कमी लाने के उपायों, स्मार्ट तकनीकों के उपयोग, और ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने की रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को अपने क्षेत्र में उन्नत ऊर्जा समाधान लागू करने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद के अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण को उत्पादक एवं ज्ञानवर्धक बताया और इसे अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए JREDA, BEE और अन्य सहयोगी संस्थानों को धन्यवाद दिया गया एवं भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया। इस कार्यक्रम में कुमार निशांत, सिटी मैनेजर, मनीष मिश्रा, सिटी मिशन मैनेजर, देबाशिस राव बर्मन, वरिष्ठ लेखाकार, धीरज कुमार, CLTC, आनंद कुमार, कर निरीक्षक, पीयूष शंकर, सहायक अभियंता, सुमन सौरव, कनिष्ठ अभियंता, के साथ पाकुड़ नगर परिषद का अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button