चाइनीज मांझा बना जानलेवा, तीन दिन में तीन की गर्दन कटी, पुलिस अलर्ट

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद जनपद में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं। एक के बाद एक घटना सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जनपद में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं। मुरादाबाद में पिछले तीन दिन में तीन घटनाएं सामने आई है।
केस नंबर एक –
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से महिला बैंककर्मी कोमल चौधरी की गर्दन कट गई। गंभीर हालत में उसे पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका ऑपरेशन किया गया है।
केस नंबर दो –
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में बुधवार को चाइनीज मांझे से एक युवक की गर्दन कट गई।गंभीर हालत के चलते घायल जावेद को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती गया कराया है,जहां पर वह जिंदगी और मौत की बीच जंग लड़ रहा है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
केस नंबर तीन –
मझोला थाना क्षेत्र में ड्यूटी जा रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही बृजेश कुमार चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जख्मी हो गए,घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनको इलाज के बाद घर भेज दिया गए। उनकी तैनाती कटघर थाने पर है।
पुलिस प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान
एक के बाद एक घटना सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एसपी सिटी ने सभी थाना प्रभारियों को पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझा बेचने, खरीदने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।