शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई अलविदा की नमाज अमन-चैन की दुआ के लिए उठे हजारों हाथ

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। रमजान के आखिरी जुमा पर शहर समेत जिलेभर की छोटी-बड़ी मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। अलविदा की मुख्य नमाज किला स्थित जामा मस्जिद में दोपहर 1:30 बजे अदा की गई। यहां हजारों नमाजियों ने नमाज पढ़ी। दोपहर साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक अपने-अपने निर्धारित समय पर नमाज अदा करने का सिलसिला चलता रहा। सबसे आखिर में साढ़े तीन बजे दरगाह आला हजरत स्थित रजा मस्जिद में नमाज अदा कराई गई। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।
अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा। शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने सड़कों पर मार्च भी किया। धर्मस्थलों के आसपास ड्रोन से निगरानी की गई। इससे पहले एसपी सिटी मानुष पारीक ने किला, बारादरी आदि थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में जायजा लेकर सुरक्षा बंदोबस्त देखे। किला थाना क्षेत्र में एसपी सिटी ने पुलिस व पीएसी के साथ गश्त की। शहर लेकर देहात तक कहीं भी सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई। नमाजियों ने मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी।