खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग फसल जलकर हुई खाक

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर किसान फिर निराश ,,,,ललितपुर जिले थाना जाखलौन के अंतर्गत ग्राम बरौदा बिजलौन के एक किसान के खेत में आग लग गई आग लगने से किसान की पूरी फसल जलकर राख हो गई है किसान जिनका नाम मुलायम सिंह पिता का नाम रघुवीर सिंह है जिनके खेत में लग गई है यह मामला दोपहर का है जब लोगों ने देखा की धुआ देखा तो गांव के सभी लोग आग बुझाने के लिए दौड़े जब तक वह आए तब तक किसान की फसल जल गई थी उस किसान के पास एक ही खेत है जो की आग जलने के कारण किसान की पूरी फसल नष्ट हो गई फसल पूरी तरह तैयार हो गयी थी लेकिन अचानक किसान के खेत में आग लग गयी किसान अपने परिवार का अपने बच्चे बच्चियों का पढ़ने लिखने और अपने परिवार का भरण पोषण इसी फसल से करता था जो किसान इतने दिनों से इस फसल की देखरेख कर रहा था लेकिन आखिरी समय में आग लगने से किसान की पूरी फसल नष्ट हो गई है अब वह किसान की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है अब वह किसान अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा किसान जो हमारे देश का अन्नदाता है जो की पूरे वर्ष लगातार मेहनत करता है चाहे वर्षा हो या धूप हो या ठंड हो लेकिन वह अपनी फसल की देखभाल करता है लेकिन आखरी समय में किसान को निराश होना पड़ा।