रामपुर शाहबाद
अलविदा और ईद उल फितर की नमाज के मद्देनजर शाहबाद पुलिस ने किया नगर में फ्लैग मार्च

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर शाहबाद। जुमा अलविदा और ईद उल फितर की नमाज के मद्देनजर शाहबाद पुलिस ने अभी से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। गुरुवार को सीओ हर्षिता सिंह और कोतवाल पंकज पंत की मौजूदगी में नगर के अलग अलग मोहल्लों में ड्रोन से निगरानी की गई।उधर पुलिस ने लोगों में सुरक्षा का भाव कायम रखने के लिए सीओ हर्षिता सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च भी निकाला। पैदल मार्च कोतवाली से शुरू होकर मैंन मार्केट, बजरंग चौक, बिलारी तिराहा, मोहल्ला वेदान, मस्जिद क़ाज़ी, जयतोली रोड से होकर कानून गोयान, अफगानन मोहल्ले तक पहुंचा। इस मौके पर अधिकारियों ने लोगों से त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान हल्का इंचार्ज आदेश कुमार समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।