मथुरा
संत प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव पर निकाली पदयात्रा, भक्त उमड़े

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव पर नगर में भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों का यह सैलाब श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत नजर आया। पदयात्रा की शुरुआत धूमधाम से हुई, जहां श्रद्धालु बैंडबाजों की मधुर धुनों पर झूमते दिखे। महाराज के स्वागत में मार्ग को फूलों की चादर से सजाया गया। विशेष रूप से छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में नजर आए, जिन्होंने आयोजन में चार चांद लगा दिए। जगह-जगह भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने महाराज की आरती उतारी और नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आयोजन में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।