खाद्य सुरक्षा योजना:दिहाड़ी मजदूर से हक का गेहूं छीनने की तैयारी, एक लाख वार्षिक आय वाले परिवार होंगे योजना से बाहर

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा: गरीबों के लिए मुफ्त गेहूं की योजना में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सरकार ने फैसला किया है कि जो लोग एक लाख रुपये से अधिक की आय वाले हैं, उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा, जो लोग आयकर दाता हैं या निजी चार पहिया वाहन के मालिक हैं, उन्हें भी इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा। इस फैसले से दिहाड़ी मजदूर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संविदा कर्मचारी सहित अन्य लोग प्रभावित होंगे, क्योंकि उनकी आय भी एक लाख रुपये से अधिक हो सकती है।
सरकार ने 31 जनवरी तक नई गाइडलाइन जारी कर गिव अप अभियान चलाया हुआ है। जिसकी तारीख अब 31मार्च कर दी गई है।अपने स्तर पर योजना का लाभ छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।अगर कोई व्यक्ति इस तिथि तक आवेदन नहीं करता है, तो उसे 27 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से वसूली की जाएगी।
खैरथल-तिजारा जिले में एक लाख से अधिक आय वाले 712 आवेदकों ने स्वेच्छा से किया आवेदन
जिला। रसद अधिकारी खैरथल-तिजारा राकेश सोनी ने बताया जिले में इस योजना में 712 आवेदकों ने कुल 3509 यूनिट हटवाने के लिए आवेदन किया है
और तीन सप्ताह मे हर सप्ताह 20 कुल 60लोगों को नोटिस जारी किये गये है अंतिम तिथि तक यह संख्या ओर बढ़ने वाली है
“गाइडलाइन के अनुसार एक लाख रुपये वार्षिक परिवार आय का नियम सरकार ने लागू किया है। विभाग केवल सरकार के आदेशों की पालना करने के लिए अधिकृत है। 31 मार्च तक स्वैच्छिक रूप से नाम नहीं हटाने वाले परिवारों पर₹27 रुपए किलो के हिसाब से वसूली की कार्रवाई की जाएगी।” – राकेश सोनी जिला रसद अधिकारी, खैरथल-तिजारा