बबराला में विश्व हिंदू परिषद की महत्वपूर्ण बैठकl

एनपीटी संभल ब्यूरो
संभल/ बबराला/ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) संगठन की ओर से बबराला में जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीपोत्सव और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
बैठक में संगठन के विभिन्न नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और आगामी कार्यक्रमों एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा की। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री गौरव प्रताप ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन के उद्देश्यों, कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संगठन की विचारधारा को जन – जन तक पहुंचाने और समाज में हिंदू संस्कृति के मूल्यों को स्थापित करने पर जोर दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में बबराला के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता, संभल के जिला अध्यक्ष अनन्त जी, जिला संगठन मंत्री ललित कुमार, नवनीत गाँधी समाज सेवक श्याम गुप्ता, रामौतार शर्मा (जिला प्रचार प्रमुख), वेद प्रकाश, विजेंद्र , ओम प्रकाश, यशपाल आर्य, हरवीर, महेंद्र वर्मा, नरेंद्र विपिन गुप्ता , मोहर सिंह, दुर्गेश गुप्ता समेत संगठन के कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने तथा हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए अपने सुझाव दिए और संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया और सभी ने संगठन के कार्यों को निष्ठापूर्वक आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। यह बैठक क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद की गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।